Telugu Actor Teja Sajja की सम्पूर्ण जीवनी (Teja Sajja Biography in Hindi)

Teja Sajja Biography in Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार हाल ही में Hanuman मूवी थिएटर में रिलीज हुई है. यह मूवी काफी जबरदस्त है. बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म में मैन हीरो का रोल जिन्होंने किया है. उनका नाम है Teja Sajja. इनकी कमाल की एक्टिंग ने सबको अपना दीवाना बना रखा है. आज इस आर्टिकल में हम उनके जीवन(Teja Sajja Biography in Hindi) और उनके फिल्मी करियर के बारे में जानेंगे.

Teja Sajja कौन है (Teja Sajja Biography in Hindi)

Teja Sajja कौन है

चलिए दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं उनके बारे में Teja Sajja एक इंडियन एक्टर है. इन्होंने अपनी अधिकतर फिल्में तेलुगू फिल्म जगत में ही किया है. इनका बचपन से ही फिल्मों का शौक था. फैमिली बैकग्राउंड अच्छा होने के कारण इन्हें बचपन से ही बहुत सारे छोटे-मोटे फिल्मों में काम किया है जैसे – Choodalani Vundi, Indra, and Chatrapathi.

Teja Sajja का जन्म, परिवार (Teja Sajja’s birth, family)

तेजा सज्जा का जन्म 23 अगस्त 1994 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) में हुआ था। इनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. शायद यही कारण है कि इन्हें हिंदू संस्कृति से इतना प्रेम है. उनके परिवार में इनका एक बड़ा भाई है जिनका नाम Krishna Kireeti Sajja है. साथी उनके परिवार में माता और पिता हैं.
इनका बचपन काफी ठीक-ठाक गुजरा है. उनके माता-पिता के बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिली.

Also read –Aman Sood ने चाय बेचकर कैसे कमाए करोडो रुपये, पढ़े पूरी Story ( Aman Sood Biography In Hindi )

Teja Sajja का फिल्मी करियर(Teja Sajja’s film career)

Teja Sajja का फिल्मी करियर

दोस्तों आगे हम Teja Sajja की फिल्मी करियर के बारे में जानने वाले हैं. वह बचपन से ही फिल्मी दुनिया में इंटर कर चुके थे. उसे वक्त उन्हें काफी छोटे-मोटे रोल दिए जाते थे जिसे वह बेवकूफी अच्छे से निभाते थे. उनके बचपन की पर कुछ प्रमुख फिल्में- Choodalani Vundi, Indra, and Chatrapathi है. साथी आपको बता दे इन्होंने तेलुगू फिल्म जगत के कुछ बड़े सितारों के साथ भी काम किया है जैसे -Chiranjeevi, Prabhas, Mahesh Babu, and Pawan Kalyan आदि. इन बड़े एक्टरों के साथ इन्होंने साइड रोल के रूप में काम किया है.

सन 2019 में इन्हें एक फिल्म में लीड एक्टर के रूप में साइन किया गया. फिल्म का नाम था Oh! Baby फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक पैसे छापे. इसके बाद मानो उनकी किस्मत ही चमक गई. और उनको एक और फिल्म में लीड रोल दिया गया. जिसका नाम था Zombie Reddy यह फिल्म तेलुगु फिल्म जगत की पहली जोंबी से रिलेटेड मूवी थी. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आया. और धीरे-धीरे लोग उन्हें जानने लगे.

इसके बाद इन्होंने कुछ और भी फिल्मों में काम किया जैसे-Not a Love Story, Adbhutham, and Hanu Man यह प्रशांत वर्मा द्वारा निर्मित एक सुपर हीरो फिल्म है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर मानव डंका बजा रखा है.

दोस्तों हनुमान मूवी के अपार सफलता के बाद उनके पास भविष्य में और भी फिल्मों के ऑफर है. आपकी जानकारी के लिए बता दे उनकी फिल्म जोंबी रेडी के लिए इन्हें SIIMA Most Promising Newcomer – Male award भी मिला है.

क्या Teja Sajja शादी-सुदा है (Is Teja Sajja married?)

काफी लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं क्या Teja Sajja शादीशुदा है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा नहीं है उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. साथी उन्होंने अपने गर्लफ्रेंड के बारे में भी सोशल मीडिया पर कोई पुष्टि नहीं की है. यानी वह शत प्रतिशत कुंवारे हैं.

Teja Sajja का Education (Teja Sajja’s Education)

दोस्तों Teja Sajja का बचपन हैदराबाद में ही बीता. जिस कारण उन्होंने अपनी प्राइमरी स्कूल की शिक्षा Hyderabad Public स्कूल Begumpet से पुरी की. अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए वह Muffakham चले गए. और वहीं के एक कॉलेज Jah College of Engineering and Technology से पुरी की.
इसके बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान एक्टिंग की तरफ मोड़ लिया. और पढ़ाई से अपना पूरा नाता तोड़ दिया.

Also read –Jayshree V Ullal की सम्पूर्ण जीवनी, एक भारतीय महिला का अमेरिका में डंका, बनी Self-Made Billionaire

Teja Sajja की फिल्म हनुमान (Teja Sajja’s film Hanuman)

Teja Sajja की फिल्म हनुमान

दोस्तों आगे हम Teja Sajja की फिल्म हनुमान के बारे में भी थोड़ा जान लेते हैं जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फिल्म हनुमान में Teja Sajja में main हीरो का रोल प्ले किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा और इसको बनाया गया है प्राइम स एंटरटेनमेंट कंपनी के द्वारा. इस फिल्म की कहानी एक काल्पनिक गांव Anjanadri की है. हमारा main हीरो हनुमान जी का भक्त होता है.

गांव के परिस्थितियों खराब होने के कारण कुछ अनावश्यक तत्वों द्वारा गांव के लोगों को प्रताड़ित किया जाता है. इसके बाद हमारे main हीरो के पास भी हनुमान जी के जैसी सुपर पावर मिल जाती है. वह अपनी शक्तियों से अपने गांव के लोगों की कैसे मदद करता है. यह देखना काफी दिलचस्प है. इस फिल्म में और भी एक्टरों ने काम किया है जैसे- Amritha Aiyer, Varalaxmi Sarathkumar, Vinay Rai, and Vennela Kishore जो मुख्यतः सपोर्टिंग रोल में ही है.

इस फिल्म को सिनेमाघर में 12 जनवरी 2024 को रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होने के पहले दिन से ही इस फिल्म ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. सोशल मीडिया जैसे बड़े प्लेटफार्म पर यह चर्चा का विषय बनी हुई है. महज 5 दिनों में है इस फिल्म ने 120 करोड रुपए की कमाई कर ली है. और इसके साथ ही यह 2024 की highest-grossing Indian film और Telugu film बन गई है.

यह फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक इन्वर्स(PVCU) की पहली सुपर हीरो फिल्म है. और उन्होंने इस सीरीज में आगे और भी फिल्मों को शामिल करने के बारे में बताया है. जो मुख्यतः हिंदू माइथॉलजी पर आधारित होंगे.

Teja Sajja की Net Worth (Teja Sajja’s Net Worth)

चलिए दोस्तों आगे हम Teja Sajja के कुल संपत्ति के बारे में जानते हैं. अभी तक उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर से लगभग 8 से 10 करोड रुपए कमा लिए हैं. Teja Sajja अपनी प्रत्येक फिल्म का लगभग 1 करोड रुपए चार्ज करते हैं. साथी उनके पास बहुत ही सारी लग्जरी गाड़ियां का भी कलेक्शन है.

दोस्तों कैसा लगा आपको Teja Sajja Biography in Hindi अगर आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो हमें कमेंट में जरूर पूछे हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करेंगे.

Also read –Rameshbabu Praggnanandhaa की सम्पूर्ण जीवनी, World champion को हराकर बन गए भारत के नंबर वन शतरंज के बादशाह (Rameshbabu Praggnanandhaa Biography in Hindi)

Leave a Comment