Thenga Coco Success Story: नारियल के छिलके से बनाई करोड़ों कमाने वाली कंपनी

Thenga Coco Success Story Hindi-दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको Thenga Coco Success की Success Story के बारे में बताने वाले हैं. कैसे उन्होंने नारियल के खोखे से रोजमर्रा की जीवन में काम आने वाली चीजों को बनाकर एक Successful Business बनाया. आर्टिकल काफी मजेदार होने वाला है तो अंत तक जरूर पढ़ें.

Maria Kuriakose कौन है? इनकी प्रारंभिक जीवन और करियर (Who is Maria Kuriakose? His early life and career)

Maria Kuriakose कौन है? इनकी प्रारंभिक जीवन और करियर

Maria Kuriakose एक 26 वर्षीय entrepreneur है. जिनका जन्म केरल के त्रिशुर में हुआ है. जो Thenga Coco कंपनी के Founder है. यह एक ऐसी कंपनी है जो बेकार पडे नारियल के छिलके को बर्तन या कई सामान बनाने में माहिर है.

Maria Kuriakose ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, वह आगे की पढ़ाई करने के लिए मुंबई चली गई और वहां उन्होंने St. Xavier’s College से economics में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिर उन्हें स्कॉलरशिप मिला, जिससे वह स्पेन चली गई और वहां उन्होंने MBA की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत लौट आई.

इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत कॉर्पोरेट नौकरियों से की इसके बाद यह धीरे-धीरे बिजनेस की और ध्यान देने लगी, छह उन्होंने महिलाओं के मुद्दों और मासिक धर्म स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए Myna महिला फेडरेशन के साथ काम किया.

Also Read : Freshworks Success story: Girish Mathrubootham की सम्पूर्ण जीवनी (Girish Mathrubootham Biography Hindi)

Maria Kuriakose की Family (Maria Kuriakose’s Family)

Maria Kuriakose की Family

Maria Kuriakose अपने छोटे से परिवार के साथ रहती है जहां उनके पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर है, और उनकी मां एक ग्रहणी है. इनका एक बड़ा भाई है जो जर्मनी में मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई करता है. बरसात है इनकी एक बड़ी बहन है, जो बेंगलुरु में एक आर्किटेक्ट के रूप में काम करती है.

Maria Kuriakose के पति जिनका नाम सचिन है जो एक jewelry business चलते हैं. और इनका एक छोटा बेटा है. यह सब मिलकर केरल के पलक्कड़ में रहते है.

Thenga Coco क्या है और इसकी शुरुआत कैसे हुई. (What is Thenga Coco and how did it start?)

Thenga Coco क्या है और इसकी शुरुआत कैसे हुई.

Thenga Coco एक ऐसी स्टार्टअप है, जो बहुत तेजी से विकसित हो रही है. यह केरल के त्रिशूर शहर में स्थित है. Thenga Coco की शुरुआत 2019 में Maria Kuriakose द्वारा की गई है. दोस्तों आपको बता दे की Thenga Coco कंपनी, जो बेकार पड़े नारियल के छिलकों का इस्तेमाल कर, मशीनों के मदद से कई सारी natural products like coconut shells बनता है. जो बहुत खूबसूरत दिखने के साथ-साथ काफी उपयोगी होते हैं.

दोस्तों इसकी शुरुआत तब हुई जब Maria Kuriakose, जो पहले मुंबई में एक प्रशासन विशेषज्ञ के रूप में काम करती थी, उन्होंने देखा कि नारियल के छिलके को जला दिया जाता है या फेक दिया जाता है, जिससे पर्यावरण के हो रहे नुकसान को लेकर इन्हें काफी चिंताएं थी, तब इन्हें एक आइडिया आया की क्यों ना इससे कुछ ऐसी चीज बनाई जाए जो लोगों को काफी काम है. जिसके बाद Thenga Coco को जन्म दिया.

Thenga Coco नारियल के छिलके को इकट्ठा करता है, जिसे ऐसे ही जला दिया जाता है या फेक दिया जाता है. फिर इन्हें मशीन का इस्तेमाल कर इन्हें कई सारी प्रोडक्ट बना दिया जाता है. जैसे कि प्लेट, कटोरे और कप, कटलरी, लैंप और लैंपशेड, गहने, फोन कवर और अन्य कई सारी चीज बनाई जाती है, जो दिखने में बहुत ही सुंदर होते है.

Also Read : भारत के Crypto Billionaire : Jaynti Kanani की सम्पूर्ण जीवनी, Polygon Success Story in Hindi

Thenga Coco की सफलता की कहानी (Thenga Coco Success Story)

Thenga Coco कंपनी की सफलता, Maria Kuriakose के गेट आइडिया और उनकी कड़ी मेहनत से आज कंपनी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, Thenga Coco दो वर्षों में ही, यह कंपनी पहले हर महीने 100 नारियल के छिलके का प्रोडक्ट बेचता था जबकि आज यह हर महीने 4000 से 5000 तक पहुंच गया है. जिससे लगभग 7 से 8 लाख रुपये की कारोबार होती है. Maria Kuriakose कि पर्यावरण के प्रति प्यार और मित्रता इनको न केवल एक सफल entrepreneur बनाया है बल्कि कई लोगों को हरित प्रथाओं को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया है. यह कहानी उनके लिए काफी प्रेरणादायक है जो एक छोटे से गांव के है और अपनी एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.

Maria Kuriakose की Net worth (Maria Kuriakose’s Net worth)

दोस्तों आपको बता दे की Maria Kuriakose जीके कुल संपत्ति के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन Thenga Coco कंपनी की सफलता उनकी महीने की बिक्री और उनकी पढ़ती कमाई से स्पष्ट दिखाई देता है कि वह प्रति महीने 7-8 लाख रुपये की कमाई करती है. Maria Kuriakose जी ने Thenga Coco कंपनी के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, इस कंपनी को भविष्य में और अधिक विस्तार करने का लक्ष्य रखा है.

Conclusion

Maria Kuriakose इस Thenga Coco Success Story Hindi से हमें यह सीख मिलती है कि आपको सफल होने के लिए आपके पास बहुत सारे पैसे या कोई बड़ी शहर में जाकर बिजनेस करने की जरूरत नहीं है बल्कि अपनी एक ग्रेट आइडिया और अपनी मेहनत के बदौलत एक छोटे से बिजनेस को बहुत बड़ा बिजनेस बना सकते हैं. जैसे कि Maria Kuriakose ने अपनी ग्रेट आइडिया से फेक गये नारियल के छिलके का इस्तेमाल कर आज इतनी बड़ी कंपनी बना डाली.

Also Read : मुकेश अम्बानी की नई बहु Radhika Merchant कौन है. पढ़े सम्पूर्ण जीवनी और उनके फैमिली के बारे मे (Radhika Merchant Biography in Hindi)

Leave a Comment