Top 10 सबसे ज्यादा लोगो द्वारा देखे जाने वाला YouTube Live Stream Video(Top 10 most viewed live streams on YouTube)

Top 10 most viewed live streams on YouTube-हेलो दोस्तों नमस्कार आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे. Top 10 most viewed live streams on YouTube. अपने कभी ना कभी यह तो जरूर ही सोचा होगा. आपको यह सोचकर हैरानी होगी की सबसे ज्यादा YouTube live stream view किसके नाम दर्ज है? तो चलिए शुरू करते हैं

(1)ISRO Chandrayaan-3  mission soft landing (8.09 million peak viewers):

ISRO Chandrayaan-3  mission soft landing

जी हां दोस्तों सबसे ज्यादा YouTube live stream view का किताब हमारे भारत के ISRO Chandrayaan-3 mission soft landing को जाता है. इसको एक साथ 8.09 मिलियन लोगों ने देखा था. यह पहले के ऐतिहासिक पल था और सभी भारतीय एक साथ इस पल को देख रहे थे. सर यही कारण है कि यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.

(2)World Cup 2022 quarter-final match between Brazil and Croatia (6.14 million peak viewers):

World Cup 2022 quarter-final match between Brazil and Croatia

दोस्तों हम सभी को पता है फुटबॉल इस दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर खेलों में शामिल है. आपको याद ही होगा World Cup 2022 quarter-final match between Brazil and Croatia यह एक यादगार पल था. इसको एक साथ यूट्यूब पर लाइव 6.14 मिलियन लोगों ने देखा था.

(3)World Cup 2022 match between Brazil and South Korea (5.20 million peak viewers):

World Cup 2022 match between Brazil and South Korea

अब आपकी जानकारी के लिए बता दे की तीन नंबर पर जो सबसे ज्यादा YouTube live stream को लोगों ने देखा था. वह भी World Cup 2022 match between Brazil and South Korea था. इस मैच को YouTube live Stream पर 5.20 मिलियन लोगों ने एक साथ देखा था. इस गेम में सबके होश उड़ गए थे. मैं पर्सनली खुद फुटबॉल का बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने अपने दोस्तों के साथ इस मैच को काफी एंजॉय किया था.

(4)Vasco da Gama vs Flamengo football match (4.79 million peak viewers):

Vasco da Gama vs Flamengo football match

दोस्तों चौथा सबसे ज्यादा यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम व्यू देखा गया था. वह ब्राजील के दो मोस्ट पॉपुलर क्लब के बीच का फुटबॉल मैच था. इसको एक साथ लगभग 4.79 मिलियन लोगों ने देखा था. और यह मैच Vasco da Gama vs Flamengo football match के बीच हुआ था.

(5)SpaceX Crew Demo live stream (4.08 million peak viewers):

SpaceX Crew Demo live stream

दोस्तों पांचवा सबसे ज्यादा YouTube live Stream पर लोगों ने देखा था. SpaceX Crew Demo का. इसको एक साथ 4.08 मिलियन लोगों ने यूट्यूब पर देखा था. SpaceX Crew Demo यह फर्स्ट प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट था. एस्ट्रोनॉट्स को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचा था. उसे पल सब की धड़कनें बढ़ी हुई थी. यह ऐतिहासिक पल था.

(6)BTS Butter music video live stream (3.75 million peak viewers):

BTS Butter music video live stream

दोस्तों पूरी दुनिया में BTS के Fan भरे पड़े हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे यह एक कोरियन बैंड ग्रुप है. जो डांस और गाना जैसे shows करते हैं. BTS Butter music कोई यूट्यूब पर एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया था. इसको पूरी दुनिया में live 3.75 मिलियन लोगों ने देखा था.

(7)Apple Event (3.69 million peak viewers):

Apple Event

दोस्तों आपको पता ही होगा जब भी एप्पल मार्केट में कुछ नया लॉन्च करने जाता है. सबके मन में एक उत्साह जग जाता है कि अब क्या हमें नया देखने को मिलेगा. यह इवेंट सितंबर 7 2022 को हुआ था. जिसमें एप्पल ने अपने बहुत सारे नए प्रोडक्ट की एसेसरीज लॉन्च की थी. यूट्यूब के लाइव स्ट्रीम पर इसको 3.69 मिलियन लोगों ने देखा था.

(8)Johnny Depp vs Amber Heard trial (3.55 million peak viewers):

Johnny Depp vs Amber Heard trial

दोस्तों हम सब बचपन मे Pirates of Caribbean जरूर देखा होगा शायद यही कारण है की हम सभी जॉनी दीप के इतने दीवाने हैं. YouTube live Stream पर आठवां सबसे ज्यादा देखे जाने वीडियो Johnny Depp vs Amber Heard trial का था. इसको एक साथ 3.55 मिलियन लोगों ने पूरी दुनिया में लिखा था.

(9)Fluminense vs Flamengo football match (3.53 million peak viewers):

Fluminense vs Flamengo football match

दोस्तों यूट्यूब पर नवा सबसे ज्यादा लाइव स्ट्रीम वीडियो Fluminense vs Flamengo football match को देखा गया था. इसको एक साथ 3.53 मिलियन लोगों ने देखा था.

(10)Carioca Championship Final (3.25 million peak viewers):

Carioca Championship Final

दोस्तों दसवां जो सबसे ज्यादा YouTube live Stream पर वीडियो देखा गया था. वह हम सभी को याद ही होगा Carioca Championship का Final. इसको 3.25 मिलियन लोगों ने देखा था. इस टूर्नामेंट को जुलाई 12- 2020 को देखा गया था.

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा?कुछ नया जानने के लिए या फिर आपके मन में कोई नया सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में जरूर पूछे. हम उसका जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. और ऐसे ही मजेदार चीजों को पढ़ते रहने के लिए हमारे Site को जरुर विजिट करें.

Leave a Comment