विशाल जिंदल की संपूर्ण जीवनी: बिरयानी बेचकर महीने में छापते हैं 10 करोड रुपए ( Vishal Jindal Biography in Hindi)

Vishal Jindal Biography in Hindi- हेलो दोस्तों नमस्कार हम आज आपके लिए एक ऐसे व्यक्ति की कहानी लेकर आए हैं जो बिरयानी बेचकर महीने का 10 करोड रुपए तक कमाते हैं. अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं. कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. दोस्तों इस आर्टिकल में हम उनके बारे में और बिरयानी बचने के उनके मॉडल के बारे में जानेंगे.

विशाल जिंदल कौन है(Vishal Jindal Biography in Hindi)

विशाल जिंदल कौन है(Vishal Jindal Biography in Hindi)

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि विशाल जिंदल कौन है. विशाल जिंदल बिरयानी बाय किलो के co-founder और CEO हैं, यह भारत की प्रसिद्ध खाने बनाने वाली कंपनियों में से एक है. यह कंपनी हांडी चिकन बिरयानी बनाने का काम करती है. फिर उसे लोगों को बेचती है.

Biryani By Kilo कंपनी की शुरुआत ( Biryani by kilo company starts )

Biryani By Kilo कंपनी की शुरुआत

दोस्तों विशाल ने इस कंपनी की शुरुआत 2015 में की थी. वह जब भी लोकल एरिया में घूमते थे. उस समय उन्हें बिरयानी खाना पसंद था. शायद इसी कारण से उनके मन में इसे बड़े लेवल पर बेचने का आइडिया आया. और शुरुआत हुई “Biryani By Kilo” की.

दोस्तों आज यह कंपनी पूरे भारत में हाथ से बने हांडी बिरियानी डिलीवर करने का काम करती है. दोस्तों बिरियानी बाय किलो के पास पूरे भारत में 100 से ज्यादा आउटलेट हैं. जो जिससे ऑनलाइन बिरियानी ऑर्डर करने पर तुरंत आपके पास पहुंचा जाता है. इनके द्वारा बनाई गई बिरयानी काफी स्वादिष्ट और पैकेजिंग भी जबर्दस्त होती है. शायद यही कारण है कि कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही है.

Read more – सैकेश गौड 28 लाख की नौकरी छोड़ बना डाली करोड़ की कंपनी ( Saikesh Goud Biography in Hindi )

विशाल जिंदल का सफर इलेक्ट्रॉनिक्स से फ़ूड तक ( Vishal Jindal’s journey from electronics to food )

विशाल जिंदल का सफर इलेक्ट्रॉनिक्स से फ़ूड तक

दोस्तों आप सोच रहे होंगे. विशाल जिंदल को शुरू से ही खाना को पकाने वाली चीजों में रुचि रही होगी.. लेकिन ऐसा नहीं है. फूड इंडस्ट्री में आने से पहले वह एक दूसरी कंपनी Indian Electronic Private Limited के डायरेक्टर के रूप मेंकाम करते थे. यहां से वह अच्छा खासा पैसा कमा लेते थे. फिर भी उनके मन में कुछ बड़ा और नया करने की चाह हमेशा से रही. उन्हें बिजनेस की अच्छी खासी समझ थी क्योंकि उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में कई फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए कंसल्टेंट के रूप में काम किया था.

चलिए दोस्तों अब हम उनके पढ़ाई के बारे में भी जान लेते हैं.उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन आईआईटी दिल्ली मे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से प्राप्त की. ठीक इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के Syracuse University से मास्टर डिग्री पूरी की. साथि ही उनके पास London School of Economics से management मे एक और मास्टर डिग्री हासिल की.

Also read – Srikanth Bolla अंधे होने के बावजूद खड़ी कर दी 100 करोड की कंपनी, श्रीकांत बोला कि संपूर्ण जीवनी(Srikanth Bolla Biography in Hindi)

जिंदल का सपना बिरयानी बाई किलो 1000 करोड़ तक पहुंचाना ( Jindal’s dream to reach Biryani by 1000 crores )

दोस्तों यह कंपनी अभी काफी अच्छे लेवल पर परफॉर्म कर रही है. लेकिन विशाल अभी इससे खुश नहीं है. वह इससे भी बड़ी सफलता हासिल करना चाहते हैं. उनका सपना है अगले दो या तीन सालों तक इस कंपनी का टर्नओवर 1000 करोड़ तक पहुंचाना. साथ ही वह भारत और विदेशों में 1000 से अधिक शहरों में अपनी कंपनी को फैलाना चाहते हैं. जिससे इसे दूसरे देशों में भी आसानी से डिलीवर किया जा सके. उनका मानना है बिरयानी एक बहुत ही स्वादिष्ट भोजन है.

दोस्तों जिंदल आपने इस व्यवसाय के माध्यम से देश में एक सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं. साथी उन्होंने अपनी इस कंपनी में बहुत सारी महिलाओं और लोगों को भी रोजगार दिया है.

Conclusion

दोस्तों विशाल जिंदल के इस जीवन दर्शन से हमें यही सीखना चाहिए. जीवन में चाहे कुछ भी हो कभी हार नहीं माने. वह चिकन बिरयानी बेचकर आज करोड़ों रुपए छाप रहे हैं. अगर आपके मन में इस कहानी से जुड़े कोई सवाल रह गए हो तो हमें जरूर बताएं. हमें इंटरनेट पर जितनी जानकारी मिली हमने उसे आपके सामने सरल शब्दों में परोसा है

Also read – Open AI के CEO सैम ऑल्टमैन कौन है. सैम ऑल्टमैन की शादी, सम्पूर्ण जीवनी (Sam Altman Biography in Hindi)

Leave a Comment