WhatsApp ला रहा है तीन दमदार नए फीचर्स, जानिए क्या है खास

WhatsApp New AI Features in Hindi-दोस्तों आज भारत और दुनिया भर में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp लगातार नए फीचर्स पेश करता रहता है। हाल ही में WhatsApp (WhatsApp New AI Features in Hindi) पर 3 नए शानदार फीचर्स की झलक दिखी है जिनकी टेस्टिंग चल रही है। इन तीनों फीचर्स से कंपनी यूजर्स के लिए एक काफी बेहतर अनुभव पेश करने की कोशिश कर रही है। चलिए अब आपको इन तीनों फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावरड फोटो एडिटिंग टूल (Artificial Intelligence Powered Photo Editing Tool In Hindi)

दोस्तों WhatsApp New AI Features in Hindi का सबसे खास फीचर जो व्हाट्सएप लाने जा रहा है वो है AI पावरड फोटो एडिटिंग टूल। इस फीचर की मदद से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके अपनी किसी भी फोटो को एडिट कर सकेंगे।

यह टूल आपको फोटो को दोबारा से स्टाइल करने और उसे एक्सपैंड करने की भी अनुमति देगा। जैसे ही आप किसी फोटो को एडिट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, AI आपकी फोटो को स्कैन करेगी और फिर उसके आधार पर आपको कुछ एडिटिंग टूल्स सुझाएगी।

यह फीचर अभी Android वर्जन 2.24.7.13 पर टेस्टिंग फेज में है। वैसे तो यह सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन कंपनी जल्द ही इसे सभी के लिए रोलआउट कर देगी।

Also Read : Instagram की तरह WhatsApp भी आया status मेंशन करने का नया फीचर,पढ़े पूरी खबर

चैट लिस्ट से यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन करना (Scanning UPI QR Code from Chat List In Hindi)

WhatsApp New AI Features in Hindi का यह दूसरा शानदार फीचर है जिसे व्हाट्सएप लाने वाला है वो है चैट लिस्ट से ही UPI क्यूआर कोड को सीधे स्कैन करना। भारत में करोड़ों लोग पहले से ही व्हाट्सएप पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं पैसे भेजने और रिसीव करने के लिए।

नए फीचर के बाद आपको व्हाट्सएप पेमेंट सेक्शन में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे अपनी चैट लिस्ट से ही किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे। यह काफी सहूलियत भरा फीचर होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो व्हाट्सएप पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं।

Also Read : जल्द ही आने वाला है WhatsApp में 5 चैट पिन करने का कमाल की फीचर्स, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

वॉइस नोट में टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन (Text transcription in voice note In Hindi)

दोस्तों यह WhatsApp New AI Features in Hindi का तीसरा जो नया फीचर व्हाट्सएप पर आ रहा है वो है वॉइस नोट में टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन। इसके तहत वॉइस नोट के नीचे टेक्स्ट में लिखा होगा कि उसमें क्या कहा गया है।

इससे आपको बार-बार वॉइस नोट सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ टेक्स्ट देख लेने से ही आप समझ जाएंगे कि वॉइस नोट में क्या है। यह काफी आसान और बेहतर अनुभव होगा। वैसे यह शुरुआत में सिर्फ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद Android यूजर्स को भी मिलेगा। यह फीचर Android 2.24.7.8 वर्जन पर देखा गया है।

ये तीनों फीचर एक बेहतर अनुभव की तरफ इशारा करते हैं। हालांकि अभी इनकी रिलीज डेट कंफर्म नहीं है। लेकिन उम्मीद है जल्द ही इन्हें लॉन्च कर दिया जाएगा। एक बार लॉन्च होते ही ये व्हाट्सएप यूजर्स के लिए काफी सहूलियत भरे साबित होंगे।

Conclusion

तो ये थे वो WhatsApp New AI Features in Hindi के 3 दमदार फीचर्स जो जल्द ही व्हाट्सएप पर आने वाले हैं। क्या आपको लगता है कि आप इनका इस्तेमाल करेंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे जरूर शेयर करें। ऐसे ही टेक्नोलॉजी खबरों को पढ़ने के लिए foxbeet.com के साथ जुड़े रहे.

Also Read : जल्द आने वाला है WhatsApp में Search bar फीचर्स, जाने क्यों है यह इतना खास

Leave a Comment