Xiaomi SU7 Max EV Car Launch Date And Price In India

Xiaomi SU7 Max EV Car Launch Date And Price In India-दोस्तों चीनी company, Xiaomi स्मार्टफोन में दबदबा बनाने के बाद Xiaomi कंपनी का EV car की दुनिया में धूम मचाने आ रही है. Xiaomi अपनी बेहतरीन EV car, Xiaomi SU7 max को बहुत जल्द कई बड़े-बड़े देशों में लॉन्च करने वाली है. Xiaomi SU7 Max EV Car का मुकाबला दुनिया की बड़ी EV Car निर्माता कंपनी Porsche और Tesla से होने वाली है. Xiaomi SU7 max EV में कई धांसू फीचर्स देखने को मिल रहा है. तो चलिए अब आपको हम Xiaomi SU7 Max EV Car Launch Date In India, Xiaomi SU7 Max EV Car Price In India और Xiaomi SU7 Max EV Car Specifications के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Xiaomi SU7 Max EV Car Launch Date In India

Xiaomi SU7 Max EV एक धांसू Car होने वाली है. Xiaomi SU7 Max EV Car कों Xiaomi कंपनी ने Mobile World Congress 2024 में पहली बार पुरी दुनिया के सामने लाया गया है. इसके बाद से Xiaomi SU7 Max EV Car के features कों लेकर काफी चर्चाएं हो रही है.

अगर Xiaomi SU7 Max EV Car Launch Date In India की बात की जाए तो, Xiaomi कंपनी के तरफ से अभी तक भारत में Xiaomi SU7 Max EV Car के लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी निकलकर सामने आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi SU7 Max EV Car को भारतीय बाजार में 2024 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.

Xiaomi SU7 Max EV Car Price In India

Xiaomi SU7 Max EV Car Price In India

Xiaomi SU7 Max EV, 1200Km रेंज वाली EV Car होने वाली है, जिसमें और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहा है. Xiaomi SU7 Max EV Car Price In India की बात की जाए तो Xiaomi कंपनी के तरफ से भारत में SU7 Max EV Car कों कीमत को लेकर कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi SU7 Max EV Car कि भारतीय बाजार में शुरुआती की मत लगभग ₹35 लाख होने की उम्मीद है. जब की अन्य देशों में Xiaomi SU7 Max EV Car की कीमत लगभग RMB 20,000 (USD 28,100) होने की उम्मीद है.

Also Read :Mahindra XUV400 Pro Range इलेक्ट्रिक SUV 15.49 लाख रुपये में भारत में हुआ लॉन्च, पढ़े पूरी खबर

Xiaomi SU7 Max EV Car Motor Performance

Xiaomi SU7 Max EV Car Motor Performance के बारे में बात की जाए तो, Xiaomi SU7 Max EV Car में काफी पावरफुल 21000rpm HypetEngine electric motors दिया गया है. Xiaomi SU7 Max EV Car dual-motor all-wheel-drive configuration में उपलब्ध है, जो 673hp (495kW) की combined हॉर्सपावर जनरेट करती है और 838 Nm का पावरफुल पीक टॉर्क पैदा करती है. इस EV Car की खास बात यह है कि ये महज 2.78 सेकंड मैं ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की Speed पकड़ सकती है, यही खूबी इसे Prosche Taycan Turbo और Tesla Model S (No Plaid) इन दोनों से तेज बनती है. और इसे एक बार चार्ज करने के बाद इसे आप 1200 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं.

Xiaomi SU7 Max EV Car Battery Performance

Xiaomi SU7 Max EV Car Battery Performance के बारे में बात की जाए तो, Xiaomi SU7 Max EV Car में 101 kWh की बैटरी दी गई है. इस बैटरी को एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी cell-to-Body (CTB) के साथ डिजाइन किया गया है. इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 1200Km की रेंज प्रदान करती है. इस EV Car के बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 800V architecture दी गई है, जो लंबी यात्रा के दौरान आपकी बहुत मदद कर सकती है क्योंकि यह बहुत ही तेजी से बैटरी को चार्ज करता है. Xiaomi कंपनी का दावा है कि 5 मिनट का चार्ज 220 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है, जबकि 15 मिनट का चार्ज इसे 510 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान कर सकता है.

Xiaomi SU7 Max EV Car Design

Xiaomi SU7 Max EV Car Design

Xiaomi SU7 Max EV Car जो बेहद ही खूबसूरत लुक दे रही है. Xiaomi SU7 Max EV Car के Design के बारे में बात की जाए तो, इसमें low wind resistance coefficient के साथ sleek और aerodynamic design देखने को मिल रहा है. Xiaomi SU7 Max EV Car की बाहरी डिजाइन teardrop-style LED headlamps, blanked-off grille और flush door handles को शामिल किया गया है. जो बहुत ही शानदार लुक दे रही है.

Xiaomi SU7 Max EV Car की interior डिजाइन की बात करें तो इसमें 16.1-inch की 3K central screen, optional Xiaomi Pad tablets और 23 internal Dolby Atmos speakers दिया गया है. जो इसे अंदर से भी काफी बेहतरीन लुक दे रहे हैं.

Also Read : 5 लाख के अंदर यह है सबसे सस्ते Affordable EV Cars 2024 (Affordable EV cars in Hindi under 5 lakhs)

Xiaomi SU7 Max EV Car Specifications

Car NameXiaomi SU7 Max EV
Xiaomi SU7 Max EV Car Launch Date In India2024 (expected)
Xiaomi SU7 Max EV Car Price In India₹35 lakh (expected)
BatteryEquipped with an 800V Qilin Battery from CATL with a capacity of 101 kWh
ChargingA 5-minute charge can offer a range of 220 km, while a 15-minute charge extends it to 510 km
Top Speed265 km/h
Colorsaqua blue, gray, olive green

Xiaomi SU7 Max EV Car Safety Features

Xiaomi SU7 Max EV Car को बेहतरीन डिजाइन के साथ-साथ इसे काफी मजबूत बनाया गया है. Xiaomi SU7 Max EV Car Safety features की बात की जाए तो, तो यह EV Car five-star safety rating के साथ आती है, जो इस सेफ्टी के मामले में सबसे top पर रखती है.

Xiaomi SU7 Max EV Car में Advanced autonomous driving features दिए गए हैं, जो safe और नेवीगेशन में अहम भूमिका निभाते हैं. और साथ ही इसमें Xiaomi Pilot प्लेटफॉर्म दिए गए हैं जो दो NVIDIA Drive Orin Processor और range sensors दिए गए हैं जो बहुत ही तेजी से और accurate data प्रदान करता है.

इस EV Car की खास बात यह है कि इसमें रडार सेंसर, और चेहरा पहचान वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया और साथ ही इसमें आसपास के चार्जिंग स्टेशन के बारे में भी पूरी जानकारी देता है. Xiaomi कंपनी Xiaomi SU7 Max EV Car की बैटरी 8 साल की वारंटी के साथ आती है.

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको Xiaomi SU7 Max EV Car के बारे में पूरी जानकारी दी है, हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बेहद ही पसंद आई होगी. अगर फिर भी आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.

Also Read : यह है 10 लाख से भी कम कीमत में धांसू कारे,जाने डीटेल्स (10 lakh Under Car Hindi on Road Price )

Leave a Comment