XPoSAT Satellite क्या है. यह कैसे काम करता है(XPoSAT Satellite Launched Date)

XPoSAT Satellite Launching-दोस्तों भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) नए साल की शुरुआत के साथ यानी कल 1 जनवरी 2024 को एक XPoSat Satellite launched करने वाला है. जो ब्लैक होल और सुपरनोवा जैसे बड़े खगोलीय संरचनाओं का अध्ययन करेगा. दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको XPoSat Satellite से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों का उजागर करेंगे. साथी हम यह भी जानेंगे कि यह काम कैसे करता है.

XPoSAT Satellite क्या है.

XPoSAT Satellite क्या है.

दोस्तों XPoSat (X-ray Polarimeter Satellite) भारत का पहला polarimetry mission होने वाला है. जिसे भारतीय अनुसंधान केंद्र इसरो ने बनाया है. XPoSat एक ऐसा सेटेलाइट है जिसे ब्रह्मांड में बड़े पैमाने या छोटे लेवल पर मिलने वाले X-rays के ध्रुवीकरण के अध्ययन के लिए बनाया गया है. दोस्तों इस सैटेलाइट को 1 जनवरी 2024, 9:10 IST समय पर श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश से लांच किया जाएगा.

XPoSAT Satellite कैसे काम करता है. इसे Space मे क्यों भेजा जा रहा है?

XPoSAT Satellite कैसे काम करता है. इसे Space मे क्यों भेजा जा रहा है?

चलिए दोस्तों अब समझ लेते हैं XPoSAT सैटेलाइट काम कैसे करता है. यह सैटेलाइट अपने साथ दो साइंटिफिक उपकरण को ले जाएगा. पहले उपकरण POLIX (Polarimeter Instrument in X-rays) जिसका काम होगा.ब्रह्मांड में चमकीले स्रोतों से निकलने वाले X-Rays की मात्रा और उनके कोण को मापना. यह 8 से 30 keV की ऊर्जा सीमा को नापेगा.

इसमें जो दूसरा साइंटिफिक उपकरण लगा है उसका नाम है XSPECT (X-ray Spectroscopy and Timing) इसका मुख्य काम 0.8 से लेकर 15 keV के अंतर्गत आने वाले सभी X-rays को विस्तार पूर्वक जानकारी हमारे वैज्ञानिक तक पहुंचाना.

इस मिशन का मुख्य काम क्या है?

चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं इस मिशन का मुख्य काम क्या है. ब्रह्मांड में बहुत बड़े-बड़े ऊर्जा के स्रोत हैं जिनसे निरंतरण X-rays निकलती रहती है. इस मिशन का मुख्य काम इन्हीं X-Rays के ध्रुवीकरण को मापना, उनके स्पेक्ट्रम और समय के साथ होने वाले उनमें बदलाव को समझना, हमारे आकाशगंगा में चुंबकीय क्षेत्र के फैलाव को भी समझना है. इसकी मदद से ब्रह्मांड की उत्पत्ति और उससे जुड़े गहन रहस्यों का उजागर कर पाएंगे. मैं उम्मीद करता हूं इसरो का यह मिशन सफल हो और हम भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो.

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ ना आया हो तो आप कमेंट में जरूर पूछे हम उसे जल्द से जल्द अपडेट करेंगे.

Leave a Comment